Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सोशलग्राम फाउंडेशन ने वर्चूअल माध्यम से मनाया विश्व योग दिवस

54

सोशलग्राम फाउंडेशन ने वर्चूअल माध्यम से मनाया विश्व योग दिवस

6 हजार से ज्यादा लोगों ने जुड़कर कार्यक्रम को बनाया सफल

नेशनल व इंटेरनेशनल स्तर के तीन योग प्रशिक्षक का मार्गदर्शन

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोशलग्राम फाउंडेशन व गुरु जंबेश्वर विश्विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में चलाए जा रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का विश्व योग दिवस के अवसर पर समापन हुआ। जिसमें वर्चूअल माध्यम से लगभग 6 हजार स्वयंसेवकों ने फेसबुक माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़कर अभ्यास किया।  जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के समनव्यक डॉ अनिल कुमार ने करते हुए बताया किं इस बार विश्वभर में 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं। जिसमें इस वर्ष भी कोरोना के चलते इस कार्यक्रम को देशभर में ऑनलाइन मॉड के माध्यम से मनाया गया।

इसी कड़ी में सोशलग्राम के स्वयंसेवकों द्वारा आम नागरिकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कॉमन योगा प्रोटोकाल के तहत तीन दिवसीय वर्चूअल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुमन यादव द्वारा किया गया । जिसमें उन्होने बताया कीं इस प्रशिक्षण शिविर में अभी तक एक हजार से ज्यादा स्वयंसेवक रजिस्टर किया था, जिसमें वह दो दिन से सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम फेसबुक व यूटूब से जुड़के इस प्रशिक्षण में अभ्यास कर रहे थे। परंतु सोमवार को विश्व योग दिवस पर इस प्रशिक्षण शिविर में 6 हजार से ज्यादा लोगों का जुडकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना एक अलग हीं अनुभूति प्रदान करता हैं ।

इस प्रशिक्षण शिविर में नेशनल व इंटेरनेशनल स्तर के तीन योग प्रशिक्षक निक्की सैनी,मोहित मोटसरा व योगेश मोटसरा ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया । जिसमें प्रतिभागी स्वयंसेवकों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रबल रखने का योग प्रशिक्षण दिया गया,जिसमें युवाओं के साथ बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस कार्यक्रम में हरियाणा ही नहीं अपितु दिल्ली,राजस्थान,जम्मू आदि राज्यों के स्वयंसेवकों ने भी रजिस्टर कर भाग लिया । इस सफल कार्यक्रम पर कुलपति प्रो टकेंशवर कुमार व कुलसचिव डॉ अवनीश वर्मा ने पूरी एनएसएस व सोशलग्राम टीम को शुभकामनाए देते हुए कहा कीं यह विश्वद्यियालय हीं नहीं अपितु राष्ट्र गौरव का क्षण हैं । जिसमें देशभर के युवाओं ने इतनी बड़ी संख्या में वर्चूअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया इस सफल कार्यक्रम में सोशलग्राम फाउंडेशन के स्वयंसेवक अमित कुमार, योगेश चैधरी, अभिजीत, नमन, आयुष, अंकित, अक्षत व छात्रापायल, जागृति, मौसम, सुनिधि, कशक, मलाविका व विरपाल कौर का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading