सामाजिक संस्था ने गरीब बच्चों को बांटी पाठ्य पुस्तकें
⭕नागल
युवा शिक्षा सुधार समिति खेडामुगल से जुड़े लोगों ने मदरसा दारेअरकम के चालीस बच्चो को कापी, किताबें, पेन्सिल, रबर, कटर आदि बांटे।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इकराम तैय्यब व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अब्बास पटेल ने कहा कि गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना शबाब का कार्य है। भारतीय संविधान ने सभी को शिक्षा का अधिकार दिया है। हमारा दायित्व है कि जो लोग शिक्षा पाने में असमर्थ है उनकी करें।
इस दौरान उन्होंने मदरसे के 40 बच्चों को पाठ्य पुस्तकें व स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस मौके पर हाफिज रिजवान, मदरसा मास्टर, मौलवी अफजाल, जावेद आदि रहे।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा
Comments are closed.