तो नारी को सशक्त बनाना है:संगीता दास
तो नारी को सशक्त बनाना है:संगीता दास
सक्षम नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन तथा ‘एडुटेनमेंट ब्रेनरी’ का शुभारंभ।
संपादक योगेश गुरुग्राम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण को समर्पित इस साप्ताहिक कार्यक्रम में 10 मार्च 2024 को एडुटेनमेंट कुटुंब की तरफ से समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एडुटेनमेंट कुटुम्ब द्वारा परिना लक्ष्मी सोसाइटी, आंगन अडानी सोसायटी ,शीतला कॉलोनी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी (आईसीएसआई ) तथा गढ़ी आदि विभिन्न स्थलों पर किया गया। इस अवसर पर सविता बेदी जी, वरिष्ठ शिक्षाविद श्रीमती दया शर्मा जी सिविल डिफेंस से श्री नरेश शर्मा, मोहित शर्मा, श्रीमती रीना कथूरिया, लायंस क्लब के सदस्य श्री डी वी तनेजा, श्री दीपक कटारिया, पी एच सी पलड़ा से डॉक्टर नूतन, सीआईएफ के सदस्य श्री रंजन दास, रॉकेट प्राइवेट अकादमी के डायरेक्टर श्री रवि जी, पॉलिटेक्निक सेक्टर- 14 से श्री हेलिक्स, समाज सेविका सपना हिंदुस्तानी तथा नाटी रिपोर्टर्स आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
इस साप्ताहिक कार्यक्रम में उपस्थित 2000 से अधिक महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसमें सिविल डिफेंस तथा सीएफआई चेरिटेबल ट्रस्ट का योगदान सराहनीय रहा है। इस दौरान महिलाओं को आयरन सिरप, मल्टीविटामिन सिरप तथा सैनिटरी पैड वितरित किए गए।
इस अवसर पर सक्षम नारी सम्मान कार्यक्रम के तहत 11 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जो अपने स्वयं के प्रयासों से अपने परिवार को संभालते हुए एक बेहतर दिशा दे पाई।
गढी में ‘एडुटेनमेंट ब्रेनरी स्कूल ‘ का भी शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में नारी के सम्मान पर विशेष प्रकाश डालते हुए खेल-खेल में नई शिक्षा नीति के अनुरूप विकास के पांचो आयाम को ध्यान में रखते हुए बच्चो का सर्वांगीण विकास करने पर बल देना है । मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा ए फाउंडेशन ट्रस्ट का भी स्कूल में आना हुआ और बधाई मिली और हौसला बढ़ाया और मिट्टी से बने सामान सम्मान स्वरूप दिए हमारे स्कूल के लिए ,
अंत में इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी सभी गणमान्य व्यक्तियो का एडुटेनमेंट ब्रेनरी की मुख्य संचालिका श्रीमती संगीता दास जी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। जय मां भारती
Comments are closed.