Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अयप्पा मन्दिर में आया इतना चढ़ावा कि 600 कर्मचारी थक गए

22

अयप्पा मन्दिर में आया इतना चढ़ावा कि 600 कर्मचारी थक गए

🟡 केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवंबर से शुरू हुए 60 दिवसीय मंडलम-मकरविलक्कू महोत्‍सव में लाखों की संख्‍या में पहुंचे भक्‍तों ने इस बार दिल खोलकर दान दिया। मंदिर को मिले इस बार के दान का पिछला रिकार्ड टूट गया है। मंदिर को 351 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ है। हालांकि यह अभी फाइनल आंकड़े नहीं हैं क्योंकि मंदिर में सिक्कों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है ।सिक्‍के गिनने वाले कर्मचारी गिनती करते-करते थक गए हैं इसलिए उन्‍हें थोड़ा आराम दिया गया है। कुछ समय बाद गिनती फिर से चालू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष के. अनंत गोपाल का कहना है कि नोट गिनने वाली एक मशीन से सिक्‍कों की गिनती संभव नहीं है। अय्यप्पा मंदिर को सिक्‍कों के रूप में भी करोड़ों रुपए का दान मिलता है। सिक्कों की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने 600 कर्मचारियों को काम पर लगा रखा है

तुर्की में टल सकता हैं राष्ट्रपति चुनाव ‼️ भूकंप की वजह से तुर्की में मई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एर्दोगन 14 मई के राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में देरी करेंगे

इस वर्ष HPU में हो सकतें है छात्र संघ के चुनाव ‼️हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव इस साल सरकार में फिर से बहाल हो सकते हैं। नई सरकार इस बारे में जल्द फैसला ले सकती है। नए VC की नियुक्ति के साथ ही HPU में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है

तुर्की में टल सकता हैं राष्ट्रपति चुनाव ‼️ भूकंप की वजह से तुर्की में मई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एर्दोगन 14 मई के राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में देरी करेंगे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading