अभी तक एक करोड़ 53 लाख के फोन उपभोक्ताओं को लौटाये
अभी तक एक करोड़ 53 लाख के फोन उपभोक्ताओं को लौटाये
शुक्रवार को 23 लाख के 103 मोबाइल उपभोक्ताओं को सौंपे
गुुरूग्राम साइबर सैैल पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। आमजन के गुम हुए 103 मोबाईल फोन्स जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए है, इन फोन को साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा ढूंढकर बरामद किया गया है।’ वीरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने पर उन्हें बरामद करने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के परिणाम स्वरुप एएसआई ललित, प्रभारी साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने ’आमजन के गुम हुए 103 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद किया’ है। ’बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रुपए’ है।
साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ढूंढ़ कर बरामद किए गए 103 मोबाइल फोन्स शुक्रवार को वीरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम’ द्वारा उनके असल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानपूर्वक वापस लौटाया है। स्मरण रहे कि साईबर सैल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा 8वीं बार गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद किया गया है और अब तक कुल 728 गुम हुए मोबइल फोन्स को ढूंढ़कर फोन के असल मालिकों को लौटा चुकी है। जिनकी अनुमानित कुछ करीब एक करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपए है।
Comments are closed.