अलीगढ़ में अब तक 1.70 लाख कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
अलीगढ़ में अब तक 1.70 लाख कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
अलीगढ़ में यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले चार दिनों से चल रहा है। आज चौथे दिन 57005 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। अब तक कुल 1.70 लाख कॉपियों को जांच कर ली गई है। अब 4.50 लाख कापियों का मूल्यांकन बाकी है।अलीगढ़ में कॉपियों का मूल्यांकन चार केंद्रों पर मूल्यांकन किया जा रहा है। नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। अग्रसेन इंटर कॉलेज को 192799, रधुवीर सहाय इंटर कॉलेज को 194000, एसएमबी इंटर कॉलेज को 123007 और नौरंगी लाल इंटर कॉलेज को 120124 कॉपियां मूल्यांकन के लिए प्राप्त कराई गई हैं। जिसमें से पहले दिन 22049 कॉपियों का मूल्यांक किया गया। जबकि दूसरे दिन 49735 कॉपियों को मूल्यांकित किया गया। तिसरे दिन 45122 कॉपियां जांची गईं। वहीं मंगलवार को 57005 कापियों की जांच की गई। अलीगढ़ जनपद में चार केंद्रों पर अब 171172 कॉपियां की जांच हो चुकी है। वहीं कॉपियों के मूल्यांकन के लिए सोमवार को नौरंगी लाल इंटर कॉलेज में 253 परीक्षक और 37 उप प्रधान परीक्षक, एसएमबी में 199 परीक्षक, 31 उप प्रधान परीक्षक, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में 543 परीक्षक, 61 उप प्रधान परीक्षक, अग्रसेन इंटर कॉलेज में 509 परीक्षक और 54 उपप्रधान परीक्षक उपस्थित रहे,डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी के निगरानी में किया जा रहा है। साथ ही सभी परीक्षकों को मोबाइल फोन न ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं 28 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल के लिए परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक की सूची जारी कर दी गई है।
Comments are closed.