जोधपुर में 16 लाख का गांजा पकड़ा, तस्कर फरार:लावारिस खड़े ट्रक में बॉक्स बनाकर छिपा रखा था
जोधपुर
इसी ट्रक में एक बॉक्स बना रखा था। इसमें 5 पैकेट मिले हैं। – Dainik Bhaskar
इसी ट्रक में एक बॉक्स बना रखा था। इसमें 5 पैकेट मिले हैं।
जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस को एक लावारिस ट्रक की जानकारी मिली थी। इसकी जब तलाश ली तो इसमें करीब 16 लाख का गांजा मिला। हांलाकि तस्कर अभी फरार है लेकिन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के मथानिया थान क्षेत्र के रामपुरा गांव का है। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा गांव की सरहद में एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा है। जब ट्रक की तलाश ली तो ट्रक ऊपर से खाली था। लेकिन, इसी ट्रक में नीचे की तरफ एक बॉक्स बनाकर रखा था। इसे खोलकर देखा तो इसमें 163 पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था।
थानाधिकारी भादू ने बताया कि ट्रक पर जोधपुर नंबर की एक नंबर प्लेट लगी है, जो भीमसागर रोड पर रहने वाले किसी श्यामसुंदर का है। ऐसे में ये भी आशंका है कि नंबर प्लेट फर्जी हो सकती है। बॉक्स में 5-5 किलो
Comments are closed.