आज एक और हाई प्रोफाइल शादी , स्मृति ईरानी की बेटी शानेल प्रणय सूत्र में बंधेगी
आज एक और हाई प्रोफाइल शादी , स्मृति ईरानी की बेटी शानेल प्रणय सूत्र में बंधेगी
🟡 राजस्थान एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बनने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेल जोधपुर के नागौर के किले में आज कनाडा में रहने वाले एडवोकेट अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. इससे पहले,एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक निजी समारोह में शादी की थी.
शैनेल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं. शानेल ईरानी और अर्जुन भल्ला ने 2021 में सगाई की थी. शानेल ईरानी की शादी आज जोधपुर के पास नागौर जिले में स्थित 16वीं सदी के खिमसर किले में होगी. इसमें परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. बालू के टीलों से घिरा खिमसर किला अब प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके गजेंद्र सिंह खिमसर का हेरिटेज होटल है. दुल्हन और उनके पिता जुबीन ईरानी मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे, जबकि संसद का सत्र होने के कारण उनकी मां स्मृति ईरानी कल बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचीं. वहां से सड़क मार्ग से नागौर रवाना हो गयीं. खिमसर किले के सूत्रों के मुताबिक, मेहमानों की सूची किला प्रबंधन को पहले ही उपलब्ध करा दी गई है. शादी के समारोहों में केवल 50 सदस्यों को ही न्योता दिया गया है, जिनमें परिवार के सदस्य और बेहद करीबी लोग हीं शामिल हैं▪️
मुज़फ्फरनगर ब्रैकिंग
जनपद में 27 फरवरी को गूँजेगी शहनाई
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर नुमाइश मैदान में होगा आयोजन
27 फरवरी को करीब 800 जोड़ो का होगा विवाह
प्रत्येक विकास खण्ड पर 60 जोड़ो व नगर पंचायत पर 20 जोड़ो का लक्ष्य निर्धारित
मुज़फ्फरनगर नुमाईश ग्राउंड पर बड़े कार्यक्रम का होगा आयोजन
Comments are closed.