छोटा सा एक जीवन संदेश
🌷छोटा सा एक जीवन संदेश🌷
इस जीवन रूपी भौतिक संसार में मुझे समझ नही आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा तोर तरीका वर्ताव । एक तरफ कहा जाता है कि सब्र या धैर्य रखों । धैर्य या सब्र का फल मीठा होता है । साथ ही साथ और ये भी ये कहा जाता है कि समय या वक्त किसी का प्रतीक्षा या इंतजार नही करता है।
ये कैसा दोहरा खेल है जीवन का कि कुछ पाना है तो धैर्य रखों ,दूसरी ओर यह भी है समय किसी का इंतजार नही करता है।
मुझे यही ठीक समझ में आ रहा है जो समय आज आपको मिला है यही समय आपका है ।इसी में जो शुभ या अशुभ कर सकों कर लो आगे कोई पता नही कल क्या होगा ।
Comments are closed.