Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सिवाडी की दाणी लिया गोद… अब विकास कार्य की मौज

2

सिवाडी की दाणी लिया गोद… अब विकास कार्य की मौज

अशोक मीणा ग्राम संरक्षक मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने गोद लिया

सामुहिक विकास को ग्रामीणों की भागीदारी व एकता विकास का मूलमंत्र

तय समय अवधी में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
फर्रूखनगर की नवगठित ग्राम पंचायत सिवाडी की दाणी के दिन जल्द ही बहुरेंगे । अशोक मीणा ग्राम संरक्षक एवं मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने गोद ले लिया है । संडे को जिला डीसी निशांत यादव, एडीसी विश्राम कुमार मीना, नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा, बीडीपीओ अंकित चौहान, सीड़ीपीओ मिनाक्षी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशिबाला के द्वारा गांव का दौरा किया गया।

अधिकारियों के द्वारा गोद लिया जाने के बाद इस गांव का दौरा करके ग्रामीणों से गांव के चहुमुखी विकास पर चर्चा करके समस्याओं के निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए । उन्होने कहा कि किसी भी सामुहिक कार्य को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों की भागीदारी और एकता विकास का मूलमंत्र है । गांव में पेयजल की समस्या के निदान के लिए साथ लगते गांव पानी की नई लाइन डालने का कार्य , आंगनवाडी के जर्जर भवन का दौबारा से निर्माण, बरसात के पानी को संचय करने के लिए जोहड का चौडीकरण करने, गांव की पैमाईस, पार्क बनाने, कच्ची फिरनी की सही पैमाईस के बाद पक्का कराना, मनरेगा के तहत कार्य कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों के जॉब कार्ड बनाने और कार्य कराने, गांव के स्नातक छात्र छात्रो के लिए स्कील ट्रैनिगं की व्यवस्था कराने, पौधा रोपण पर विशेष स्तर पर युद्घ स्तर पर गांव की काया पलट का कार्य किया जाएगा ।

उन्होने कहा कि अगर कोई और समस्या हो तो उसका भी मौके पर ही समाधान किया जाएगा। अधिकारियो से कहा कि वह एक माह बाद गांव का फिर से दौरा करेंगे तब तक आधे कार्य धरातल पर शुरू होने चाहिए ताकि तय समय अवधी में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव अशोक मीणा, जिला उपायुकत निशांत यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम मीना सहित सभी अधिकारियों का फूलमालाओं , पगड़ी से भव्य स्वागत किया ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading