थार पर बैठकर तालिबानी स्टाइल में हथियार लहराए, पुलिस ने होश ठिकाने लगाए –
नोएडा वायरल वीडियो : थार पर बैठकर तालिबानी स्टाइल में हथियार लहराए, पुलिस ने होश ठिकाने लगाए –
नोएडा : शहर में सोशल मीडिया पर फेमस होना युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है। जिसके चलते नौजवान अपनी सारी हदें पार करके वीडियो यानी की रील्स बनाने में लगे हुए हैं। इसी में युवा कभी गाड़ी से स्टंट बाजी करते हुए दिखते हैं तो कभी हाथ में तमंचा लेकर लहरा रहे होते है। ऐसे युवकों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है पर मनचले अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में एक मामला नोएडा से सामने आया है जिसमें तालिबानी स्टाइल में कुछ युवाओं का हथियारों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को एक 21 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। जिसमें एक थार पर 10 युवक सवार होकर स्टंट बाजी वह हाथ में तमंचा लेकर लहराते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में कुछ युवक गाड़ी की बोनट पर बैठे हुए हैं तो कुछ खिड़की से लटककर हाथ में तमंचा लिए लहरा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस को टैग करके संज्ञान लेने के लिए कहने लगे।
25 हजार का ई-चालान
सोशल मीडिया के वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच की तो वह वीडियो नोएडा से पाया गया। इस मामले में डीसीपी ट्रेफिक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने गाड़ी पर 25,000 रुपये का ई-चालान लगा दिया है। वहीं गाड़ी की भी की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को हिरासत में ले लिया जाएगा।।
Comments are closed.