महिला कोच से छेड़छाड़ मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ SIT की जांच
महिला कोच से छेड़छाड़: मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ SIT की जांच पूरी, पुलिस अदालत में जल्द दायर कर सकती चार्जशीट
महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस एक हफ्ते के अंदर अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। एसआईटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा चुकी है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के पास भेजी गई है। बता दें कि महिला कोच ने संदीप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा था कि मंत्री ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर-26 थाना पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया था। इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हरियाणा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी संदीप सिंह को दे चुकी क्लीन चिट महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह छेड़छाड़ प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी को इस मामले में कुछ खास नजर नहीं आया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच है, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है। लिहाजा इस मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस ही करेगी। महिला कोच ने जो अन्य आरोप लगाए हैं उन पर कमेटी ने बारीकी से जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि आरोप सही नहीं हैं। कमेटी के मुताबिक महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों और खेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Comments are closed.