Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सभी 20 वार्डों में होगा समान विकास कार्य- मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव

0 1

सभी 20 वार्डों में होगा समान विकास कार्य- मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव
– राजनीति नहीं, कार्यनीति पर होगा ध्यान- मेयर
– निगम क्षेत्र के विकास में सभी पार्षद सहयोग करें- मेयर
– गांव सिकंदरपुर में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

31 अक्टूबर, मानेसर।

नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में निगम क्षेत्र के सभी 20 वार्डों का समान विकास होगा। राजनीति नहीं बल्कि कार्यनीति ही मुख्य ध्येय है। नगर निगम के सभी पार्षदों से वार्डों में होने वाले विकास कार्यों में सहयोग की अपील भी की।
मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव और पार्षद रवि यादव ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में करीब एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। जिनमें चैपाल का जीर्णोद्धार, कुईया के पास इंटरलाॅकिंग टाइल और बाउंड्री वाॅल का निर्माण, जेनेसिस हाॅस्पिटल के पास जीएमडीए के क्राॅसिंग रोड़ पर नाले और चैंबर का निर्माण और गांव की सभी गलियों में नालियों का निर्माण शामिल है। इस दौरान मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में निगम क्षेत्र के सभी गांवों में विकास के समान काम होंगे। किसी भी गांव के साथ विकास कार्यों में भेदभाव नहीं किया जाएगा। निगम के सभी पार्षदों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पार्षद जनप्रतिनिधि है। जनता ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए चुना है, तो जनता के कामों की जवाबदेही भी बनती है। इसलिए पार्षद विकास कार्यों पर ध्यान दें। मेयर ने निगम अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। जनता के कामों के प्रति वे हमेशा तैयार रहते हैं। मेयर ने बताया कि अगले महीने से घरों से कूड़ा उठने का काम शुरू कर दिया जाएगा। घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों के बाहर आरएफआईडी टैग लगाएगी। जिससे कूड़े की पूरी माॅनिटरिंग होगी। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि घरों के बाहर टैग लगाने वाले कर्मचारियों का सहयोग करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही निगम क्षेत्र आवारा पशु और बंदरों से मुक्त होगा। इन कामों के लिए टैंडर लगा दिए गए है। तय समय पर एजेंसियों को काम सौंप दिया जाएगा।

निगम अधिकारी फोन करके पूछेंगे कूड़ा उठा या नहीं

मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र में कूड़े का उठान और निस्तारण एक बड़ी समस्या है। अब इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लंबे समय से घरों के कूड़ा उठाने का काम बंद था, लेकिन आयुक्त आयुष सिन्हा व अन्य अधिकारियों के सहयोग से इस काम को धरातल पर उतारा जा रहा है। अगले महीने से घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू हो जाएगा। पांच साल के लिए एक एजेंसी को यह काम सौंपा गया है। एजेंसी अपने काम को बेहतर तरीके से करे इसकी माॅनिटरिंग के लिए नगर निगम एक कंट्रोल रूम बनाएगा। जिसके माध्यम से निगम अधिकारी व कर्मचारी निगम क्षेत्र के आमजनों से फोन करके पूछेंगें कि उठा या नहीं। कूड़ा उठाने की गाड़ी किस समय पर पहुंची। साथ ही निगम से जुड़ी अन्य सेवा एवं सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading