Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

चांदी की पिचकारी का सेट, कीमत 40 हजार रुपए:

15

चांदी की पिचकारी का सेट, कीमत 40 हजार रुपए:जोधपुर के मार्केट में होली स्पेशल सिल्वर सेट; लड्‌डू गोपाल संग खेलेंगे रंग

जोधपुर
चांदी की पिचकारी का सेट।
जोधपुर शहर में होली का मार्केट सजा है। खरीदारी जोरों पर है। होली के त्योहार को देखते हुए बाजार में पहली बार चांदी की पिचकारी बिक्री के लिए उपलब्ध है। साइज और वजन के अनुसार चांदी की पिचकारी समेत सेट की कीमत 12 हजार से 40 हजार रुपए तक है। पिचकारी पूरे सेट का हिस्सा है। जिसमें सारा सामान चांदी का है।

जो लोग लड्‌डू गोपाल को होली के रंग लगाते हैं वे इस सेट को काफी पसंद कर रहे हैं। इस सेट में लड्‌डू गोपाल, थाली, लोटा, कटोरियां, बाल्टी और पिचकारी है। जोधपुर के बाजार में पहली बार यह सेट उपलब्ध है। यह सेट खासतौर पर कृष्ण भक्तों के लिए तैयार किया गया है।

चांदी का सेट जिसमें थाल, पिचकारी, अगरबत्ती स्टैंड, कटोरियां, बाल्टी, चोपड़ा और लड्‌डू गोपाल हैं। इस सेट की कीमत 40 हजार रुपए है।
चांदी का सेट जिसमें थाल, पिचकारी, अगरबत्ती स्टैंड, कटोरियां, बाल्टी, चोपड़ा और लड्‌डू गोपाल हैं। इस सेट की कीमत 40 हजार रुपए है।
जोधपुर में पावटा सी-रोड पर सौरभ ज्वैलर के ऑनर दीपक सोनी ने बताया कि कई लोगों के घरों में लड्‌डू गोपाल की पूजा पूजा-मनुहार होती है। होली पर लड्‌डू गोपाल की पूजा का खास महत्व होता है। होली पर पहला रंग भक्त लड्‌डू गोपाल को अर्पित करते हैं, उसके बाद होली खेलते हैं। ऐसे भक्तों के लिए खास तौर पर ये सेट तैयार किया गया है।

5 ग्राम से 100 ग्राम तक के आइटम

दीपक ने बताया कि चांदी सेट के प्रत्येक आइटम 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का है। इन आइटम की कीमत 500 रुपए से शुरू है। पूरा सेट 12 से 40 हजार तक का है। दीपक ने कहा कि हर त्योहार पर हम कुछ अलग करते हैं। इस बार होली पर चांदी की पिचकारी और पूजा सामान बनाया है, जिसे पसंद किया जा रहा है।

इस बार वैष्णव भक्त इस तरह के आइटम को पसंद कर रहे हैं। इस सेट की कीमत 12 हजार रुपए है।
इस बार वैष्णव भक्त इस तरह के आइटम को पसंद कर रहे हैं। इस सेट की कीमत 12 हजार रुपए है।
चांदी को खरीदना शुभ मान्यता

खरीदकारी करने आई महिला मुस्कान वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में फेस्टिवल पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा रही है। चांदी शीतलता का प्रतीक होने की वजह इसे खरीदना शुभ भी माना गया है। धनतेरस पर तो चांदी की रिकॉर्ड खरीदारी होती है। लोग इसे पैसे इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी खरीदते हैं। होली पर इस बार चांदी की पिचकारी खरीदने आए हैं।

खरीददारी करने आई महिला ने कहा कि चांदी की बाल्टी और पिचकारी नया कॉन्सेप्ट है।
खरीददारी करने आई महिला ने कहा कि चांदी की बाल्टी और पिचकारी नया कॉन्सेप्ट है।
जोधपुर में ठाकुरजी को खिलातें है होली

जोधपुर के कथावाचक रवि भैया ने बताया जोधपुर में वृंदावन की तरह ठाकुरजी को होली खिलाने की परंपरा रही है। शहर में जगह जगह फागोत्सव के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसमें लोग अपने अपने घरों में भी लड्डू गोपाल को होली खिलाकर भक्ति रस में डूब जाते हैं। इसलिए इस थाल में चांदी से लड्डू गोपाल भी बनाए गए हैं। बनाने वाले कारीगरों का दावा है की इसे शुद्ध चांदी में बनाया गया है।

जानिए कौन सा आइटम कितने रुपए का है।
जानिए कौन सा आइटम कितने रुपए का है।
खरीदारी के लिए आई मुस्कान वर्मा ने बताया वो हर बार फेस्टिवल पर चांदी खरीदते हैं। इस बार शॉप में इससे बनी पिचकारियां और अन्य आइटम देखे तो पसंद आ गए। वैसे भी हमारे धर्म में चांदी खरीदना शुभ है। इस बार चांदी की पिचकारी, कलर बाल्टी, थाल, कलश का पूरा एक सेट बाजार में मिल रहा है। इसलिए इस बार भगवान को भी चांदी की पिचकारियों से होली खिलाएंगे।

यूरोप में गूंजा- परफ्यूम लगा दे चुन्नी में…:धोली मीणा ने माल्टा में किया होली मिलन; बोलीं-कल्चर को न भूलें

होली की रंगत देश ही नहीं विदेशों में भी दिख रही है। प्रवासी भारतीय विदेशों में होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं। ऐसे ही इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर धोली मीणा ने यूरोप के माल्टा में होली मिलन समारोह किया। इंस्टाग्राम पर धोली के वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं।

IFS(भारतीय विदेश सेवा) अफसर की पत्नी धोली ने माल्टा में मीणावाटी की परंपरा को निभाया है। उनका हर वीडियो देसी लुक में है। वह घाघरा लूगड़ी में नजर आती हैं। उनका कहना है कि यही उनका पहनावा है और इस पर उन्हें गर्व हैं। विदेशी लोग भी उनके इस पहनावे को पसंद करते हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading