घबराहट की शिकायत के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर पीजीआई में भर्ती, हालत स्थिर
मरहूम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की घबराहट की शिकायत के बाद शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। उन्हें एडवांस कार्डियक सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बलकौर सिंह के हार्ट को ठीक रखने के लिए स्टंट डाला गया था, जिस कारण उनको तकलीफ महसूस हुई थी। इसके बाद उनको पीजीआई में दाखिल कराया गया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब से गुजर रही थी तो बलकौर सिंह भी उसमें शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने बलकौर को अपने साथ रखा था। उस दौरान भी बलकौर सिंह ने भीड़ में घबराहट की शिकायत मीडिया के समक्ष की थी। बलकौर सिंह का इलाज पूर्व सांसद डा धर्मवीर गांधी भी करते रहे हैं।
Comments are closed.