सिद्ध महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त होना श्रद्धालुओं का सौभाग्य- नीरू शर्मा
शुद्ध और सात्विक विचार अच्छे और नेक कार्य करने के लिए बनते हैं प्रेरणा
साधु-संत महापुरुष का आशीर्वाद और कृपा दृष्टि जीवन के अच्छे कर्मों का फल
जाटौली मंडी जैन वाटिका में में मनाया गया बड़े गुरु जी का जन्म दिन
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी जाटौली मंडी परिषद के पुराने हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में मौजूद जैन वाटिका में छतरपुर वाले बड़े गुरु जी का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं के द्वारा श्रद्धापूर्वक और धूमधाम से मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा और साथ संगत ने सामूहिक रूप से सत्संग किया गया।
श्रद्धालु नरेश आसीवाल ने बताया कि बड़े गुरु जी के अनेक चमत्कार देखते ही बनते है। उन्होंने कहा कि जब से उनको बड़े गुरु जी का सानिध्य प्राप्त हुआ है, तब से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। पटौदी जाटोली मंडी परिषद वार्ड 7 की पार्षद नीरू शर्मा ने बताया कि जब से वे बड़े मंदिर छतरपुर जाना शुरू किया है, तब से बाबा कि मेहर हो रही है और दिन दौगुनी और रात चौगुनी हो रही है। बड़े गुरु जी के सानिध्य और आशीर्वाद से मन को असीम शांति का अनुभव होता है । इसके अलावा शुद्ध और सात्विक विचार अच्छे और नेक कार्य करने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं। निश्चित रूप से सिद्ध साधु संत महापुरुष का आशीर्वाद और उनकी कृपा दृष्टि जीवन के अच्छे कर्मों का फल कहा जा सकता है।
अन्य श्रद्धालु श्रीमती पूजा ने बताया कि आज हम सौभाग्यशाली है, विश्व को आध्यात्म से जोड़ने वाले एक आध्यात्मिक गुरु जी के बारे में, जिनका नाम “निर्मल सिंह जी महाराज” की असीम कृपा प्राप्त हो रही है। महाराज जी को लोग “छतरपुर वाले गुरु जी” और “गुरु जी बड़े” के नाम से भी जानते है। गुरु जी का मंदिर दिल्ली के छतरपुर में स्थित है, जिसे ‘बड़े मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण गुरु जी और उनके अनुयायियों द्वारा करवाया गया।
Comments are closed.