₹500 मांग रहे थे SI साहब! नहीं देने पर मार दिया डंडा
₹500 मांग रहे थे SI साहब! नहीं देने पर मार दिया डंडा
कैमूर : बिहार के कैमूर में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस कर्मी पर मारपीट का आरोप लगा है. इसके बाद इलाके में हलचल पैदा हो गई. किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया.
कैमूर में पुलिस पर मारपीट का आरोप : पूरा मामला मोहनिया के चांदनी चौक का है. जब मोहनिया की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर भभुआ की ओर जा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करने लगा.
ट्रैक्टर ड्राइवर ने SI पर लगाया रुपये मांगने का आरोप : इस मामले पर पीड़ित ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि ”हमें सिपाही ने कहा कि आप साइड से ट्रैक्टर लेकर निकल जाइए. तभी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार आते हैं और हमसे ₹500 मांगते हैं. हम ने इन्हें ₹500 देने से मना कर दिया. जिसके चलते इन्होंने मुझे डंडे से मारा और मेरा चालान भी काट दिया. मैं मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करता हूं.”
SI ने क्या कहा ? : इस पूरे मामले पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”जनता का काम है. जनता कुछ भी आरोप लगा सकती है.”
लोगों की लगी भीड़ : मारपीट होता देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के भीड़ से चांदनी चौक पर भीषण जाम लग गया. जिसके बाद गाड़िया रेंग-रेंग कर चल रही थी. वहीं काफी समझाने पर लोगों की भीड़ वहां से हटी.
क्या मामले की होगी जांच ? : अब पूरे मामले में सच्चाई क्या है यह तो ट्रैक्टर ड्राइवर और सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ही जानें. पर एक बात तो साफ है कि इस हंगामें के कारण लोगों को जाम की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ा. अब देखने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय इस मामले की जांच करता है कि नहीं?