बोहडाकला के श्याम प्रेमियों ने रिंगस में लगाया शिविर
श्री श्याम के फाल्गुन महोत्सव को लेकर भक्तों में असीम उत्साह
फतह सिंह उजाला
पटौदी 19 मार्च । तीन बाण धारी, हारे का सहारा, खाटू नरेश, जैसे नाम से खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु को भक्त और श्रद्धालु जनों के द्वारा पुकारा जाता है। प्रतिवर्ष होली के मौके पर सीकर में खाटू धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन पहुंचते हैं। इन पद यात्रियों की सुविधा और सेवा के लिए जगह-जगह श्याम भक्तों के द्वारा कैंप भी विशेष रूप से लगाए जाते हैं।
इसी कड़ी में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहडाकला की ढाणी शंकर वाली, खड़खड़ी और मेजबान गांव के श्याम प्रभु प्रेमियों के द्वारा खाटू धाम से पहले रिंगस के पास कैंप का आयोजन किया गया है । इस कैंप में श्री श्याम भक्तों के विश्राम करने और भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं कैंप में फर्स्ट एड या फिर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। श्याम प्रेमियों के द्वारा श्याम भक्तों की सेव करके पुण्य अर्जित किया जा रहा है। इस कैंप में पटौदी क्षेत्र के गांव बोहडाकला तथा आसपास के ग्रामीण इलाके के पवन सिंगला, जयवीर कौशिक, डा सुरेश सैनी, विनोद मुद्गल, प्रेम यादव, लीलू पंडित, पवन यादव, मनोज राघव, पवन गर्ग, संजय सैनी, अमित वाधवा, सतीश, समर बिलासपुर, जीतू , विरेंद्र, राव सुरेंद्र, मोनू सैनी सहित श्री श्याम परिवार के अनेक सदस्य बीते कई दिनों से ध्वजा धारी पद यात्रियों की सेवा कर रहे हैं ।
पवन सिंगला सहित अन्य श्याम प्रेमियों ने बताया देश के विभिन्न राज्यों से बच्चे, महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग होली के मौके पर श्री श्याम प्रभु की ध्वजा लेकर श्री श्याम प्रभु के दर्शन करने के लिए खाटू धाम पहुंचते हैं। इन सभी पद यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थान पर या फिर पदयात्रा के रास्ते में विशेष कैंप लगाए जाते हैं। यह सिलसिला पिछले काफी वर्ष से चला आ रहा है । श्याम भक्तों की सेवा करने से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है । वही आने वाली पीढ़ी को भी भारतीय सनातन संस्कृति में सेवा करने वाले संस्कार मिलते हैं।
Comments are closed.