धूमधाम से निकाली गई खाटू वाले श्याम बाबा की शोभा यात्रा
-शुरू हुआ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव
-पहले दिन निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 33वां श्री श्याम बसंत महोत्सव श्री श्याम बाबा की शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया। 5 दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन शहर में शोभा यात्रा से माहौल धार्मिकमय हो गया। आगामी 11 अप्रैल तक यह आयोजन स्थानीय श्याम मंदिर सिद्धेश्वर स्कूल में चलेगा।
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की ओर से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत गुडग़ांव के विधायक श्री सुधीर सिंगला व समाजसेवी सुशील भारद्वाज ने ज्योति प्रज्जवलित करके की। विधायक सुधीर सिंगला ने इस मौके पर कहा कि पिछले 32 साल से संस्था श्री श्याम बाबा का यह भव्य महोत्सव आयोजित करती आ रही है। शहर के लोगों को धर्म-कर्म से जोडऩे रखने के लिए श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम का अहम योगदान है। कोरोना महामारी काल में गत वर्ष भी यह आयोजन किया गया था। इस बार भी यह भव्य आयोजन श्री श्याम बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है। उन्होंने सभी आयोजकों को इस महामारी के दौर में नियमों का पालन करते हुए महोत्सव मनाने की बधाई दी।
श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम के संरक्षक सुनील सिंगला, प्रधान राजकुमार कौशिक एवं प्रचार मंत्री राकेश शर्मा के मुताबिक पहले दिन भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली। श्री श्याम बाबा के शीश को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। हर कोई श्याम बाबा के रंग में रंगा था। जहां-जहां से भी यह यात्रा गुजरी, वहां पर लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया। श्याम बाबा के दर्शन किए। राहगिरों को यात्रा के दौरान पूरे रास्ते प्रसाद भी वितरित किया गया। इस महोत्सव को लेकर श्री सिद्धेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही आसपास की सड़कों पर भी रोशनी की गई है।
Comments are closed.