Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शुभमन गिल की विस्फोटक पारी , कई रिकॉर्ड ध्वस्त

16

शुभमन गिल की विस्फोटक पारी , कई रिकॉर्ड ध्वस्त

शुभमन गिल ने 23 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में 208 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे ODI में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने. पिछले महीने ईशान किशन ने बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाया था. यानी 2 महीने में दोहरा शतक लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ी दुनिया के अन्य सभी देश से आगे निकल गए हैं. गिल ODI में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट भी हैं. उन्होंने 23 साल 132 दिन में यह कारनामा किया. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 349 रन बनाए । ODI क्रिकेट के इतिहास की बात करें, तो यह 1971 से खेला जा रहा है. यानी 52 साल से. शुभमन गिल और ईशान किशन ने ODI इतिहास को ही बदल दिया है. पहली बार किसी टीम के 2 बैटर्स ने 2 महीने में 2 दोहरे शतक लगाए. गिल की पारी की बात करें, तो उन्होंने 149 गेंद का सामना किया. 140 के स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए. 19 चौके और 9 छक्के जड़े. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. अंतिम मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 116 रन बनाए थे. इससे पहले 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने 131 गेंद पर 210 रन बनाए थे. वे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बैटर हैं. उन्होंने पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे. स्ट्राइक रेट 160 का रहा था. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 3 जबकि सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक शतक शतक ठोका है. रोहित ने 264, 209 और नाबाद 208 रन बनाए हैं. वहीं सचिन ने नाबाद 200 जबकि सहवाग ने 219 रन की पारी खेली. राेहित ODI में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बैटर हैं.
इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 215, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल नाबाद 237 जबकि पाकिस्तान के फखर जमां नाबाद 210 रन बना चुके हैं

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading