Shri ganganagar 40 किलो अफीम की भूसी बरामद पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह
Shri ganganagar 40 किलो अफीम की भूसी बरामद पुलिस का ऑपरेशन चक्रव्यूह; एक बदमाश गिरफ्तार, कार जब्त जस्थान न्यूज डेस्क, पुलिस रेंज बीकानेर द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अनूपगढ़ विधानसभा के नई मंडी घरसाना में 40 किलो पोस्ता दाना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.!!
लिस ने मौके से अफीम ले जाने में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने बताया कि घरसाना में फैले नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है. बीकानेर रेंज के आईपीएस ओमप्रकाश द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यू के तहत पुलिस महानिरीक्षक, जिले भर की पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।
उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम घरसाना के बीकानेर रोड स्थित सर्वेश कॉलेज के सामने नाकेबंदी की गयी. नाकेबंदी के दौरान एक पंजाब नंबर की कार आती दिखी। पुलिस ने शक होने पर कार को रोका तो कार चालक घबरा गया। पुलिस ने जब उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम कुलवंत सिंह (46) निवासी धनौला, जिला बरनाला, पंजाब बताया. पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान आरोपी की कार से पुलिस को 40 किलो पोस्त भूसा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को कार समेत गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ डोडा चौकी से पहले भी मामले दर्ज थे.
Comments are closed.