Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पचगांव – तावडू  मार्ग पर शिवांश अस्पताल द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

0 3

पचगांव – तावडू  मार्ग पर शिवांश अस्पताल द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और स्वास्थ्य टीम के द्वारा संयुक्त रेड

बिना डिग्री के ही अस्पताल संचालक के द्वारा रोगों का किया जा रहा इलाज

आरोपी तुषार टीम के मांगने पर नहीं दिखा सका अस्पताल के अधिकृत दस्तावेज

पटौदी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुशांत शर्मा द्वारा पुलिस में शिकायत

रेड के दौरान अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर तथा विभिन्न दवाइयां मिली

आरोपी तुषार अस्पताल संचालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही जारी

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । मुख्यमंत्री उडनदस्ता को गुप्त सुत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र बिलासपुर के गांव पंचगांव से तावडू सडक मार्ग पर शिवांश अस्पताल चलाया जा रहा है ।  अस्पताल के संचालक द्वारा स्वयं बिना किसी डॉक्टरी  डिग्री के मरीजों का इलाज करके आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।

प्राप्त हुई इसी सूचना के आधार पर मंगलवार को मुख्यमंत्री उडनदस्ता, स्वास्थ्य विभाग व गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम गठित करके पंचगांव तावडू सडक मार्ग पर शिवांश अस्पताल में रेड की गई। टीम द्वारा अपना परिचय देकर अस्पताल के कांउटर पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया। तो उसके अपना नाम तुषार पुत्र स्वर्गीय रणबीर सिंह गांव मलिकपुर थाना बेरी जिला झज्जर 8058525461 बताया।  अपने आप को अस्पताल का डॉक्टर व मालिक बताया गया। रेडिंग टीम द्वारा अस्पताल में मौजूद तुषार से अस्पताल चलाने से सम्बन्धित अधिकृत दस्तावेज मांगे गए । वह अपने आप को डॉक्टर बताने वाला तुषार कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका। 

रेड करने वाली टीम को अस्पताल की चैकिंग के दौरान अस्पताल में एक चैम्बर में एक बैड तथा साथ में ओ.टी. रूम बनाया हुआ मिला। एक चैम्बर में डॉक्टर रूम, एक रूम में फार्मसी, एक चैम्बर में एक बेडरूम व एक चैम्बर में 5 बैडरूम डले हुए मिले। इन चैम्बरों में निम्नलिखित दवाईयां प्राप्त हुई है. ओकसीटोसीन इन्जेक्शन 32. बीटामैथासोल इन्जेक्शन-7, लैक्सीक्स इन्जेक्शन-7, लोकल जैली-2. लीगनोकेन इन्जेक्शन 5 ट्रसीक-1, सर्जिकल इन्सटरूमेंट 8 मिले तथा 5 प्लास्टिंग मोहरे, लिवलाईफ डायग्नोस्टिक, शिवांश होस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर रजीस्ट्रड नम्बर पी.एस.ए./रेजीस्टूड/एल.ए. -जी.जी.एन/14/0376773, शिवांश होस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर, डॉ. अनिल एम.बी.बी.एस. डीएमसी / आर/34617. शिवांश होस्पीटल एवं ट्रामा सेंटर-2 मोहरे मिली है व डॉक्र की मेज से स्टैथास्कोप, ओपीडी पेपर-2 डिस्चार्ज पेपर-17. ओपीडी पेपर- भरे हुए, पोस्ट ऑफ आपरेटिव ट्रिटमेंट 2. जनरल एक्जामिनेशन सीट 2. ओपीडी पेपर -2 ओरिजनल, नोन एमएलसी पेपर-4, आइपीडी फाईल 2 बायो वेस्ट एग्रीमेट प्राप्त हुए हैं।

इस मामले में पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर  डॉक्टर सुशात शर्मा के द्वारा अस्पताल संचालक तुषार पुत्र स्वर्गीय रणबीर सिंह वासी गांव मलिकपुर थाना बेरी जिला झज्जर के विरुद्ध आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने के सम्बन्ध में एन.एम.सी. एक्ट 2019 की धारा 34, के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए लिखित जानकारी प्रबन्धक थाना बिलासपुर के नाम दी गई। आरोपी तुषार अस्पताल संचालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading