98 करोड़ से निखरेंगे शिमला-धर्मशाला दोनों स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार से मिले 49-49 करोड़
98 करोड़ से निखरेंगे शिमला-धर्मशाला; दोनों स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार से मिले 49-49 करोड़
प्रदेश की दो स्मार्ट सिटी शिमला व धर्मशाला के लिए 98 करोड़ की राशि मिलने से यहां हो रहे विकास के काम रफ्तार पकड़ेंगे। केंद्र सरकार की ओर से शिमला व धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए 49-49 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा आपत्तियों का निवारण करके इस धनराशि को जल्द ही शहरी विकास विभाग को सुपुर्द किया जाएगा, जो इन दोनों स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास के कामों पर खर्च होगी। जानकारी के अनुसार यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा यह धनराशि जारी की गई है, लेकिन इसमें लगी आपत्तियां वित्त विभाग द्वारा दूर कर दी गई हैं और यह धनराशि अब शहरी विकास विभाग को मिल जाएगी।
प्रदेश के तहत चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का बजट जारी कर चुकी है। यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी करने के बाद केंद्र सरकार ने 98 करोड़ रुपए की नई ग्रांट राज्य सरकार को जारी की, जिसके तहत शिमला के लिए 49 और धर्मशाला के लिए 49 करोड़ की धनराशि जारी हुई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने अपने शेयर का नौ करोड़ रुपए जारी करना है और केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट के विकास के लिए जारी किए 98 करोड़ की राशि भी अदा करनी है। इस धनराशि से शिमला व धर्मशाला में मार्गों को को चौड़ा करना, ओवरब्रिज का निर्माण, लिफ्ट, रिटेनिंग वॉल, शहर का सौंदर्यीकरण आदि कई काम शामिल हैं।
मंदिर से पानी का मीटर ले उड़े चोर
अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि में शान से निकले माधोराय
‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर कैटवॉक
Comments are closed.