Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रेडक्रॉस के माध्यम से समाजसेवा की भावना जागृ़त हो: शिल्पा रैना

19

रेडक्रॉस के माध्यम से समाजसेवा की भावना जागृ़त हो: शिल्पा रैना

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास शिविर का चौथे दिन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। रेडक्रॉस के माध्यम से ही युवाओं के अंदर स्वयं सेवक के बनने की भावना को जागृत किया जा सकता है, ताकि प्राकृतिक आपदा के समय रेडक्रॉस द्वारा बनाये गये स्वयं सेवकों की सहायती ली जा सके।  यह बात  समाज सेवी एवं भूतपूर्व न्याययिक अधिकारी विधिक अपराध एवं महिला सुरक्षा शिल्पा रैना ने जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रास शिविर के चौथे दिन के प्रशिक्षण शिविर में कही।  

उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन एवं सचिव रेडक्रॉस सोसायटी विकास कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 गुरुग्राम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं सुरक्षा से सम्बन्धित कानून के बारे में जागरुक किया। शिविर के चौथे दिन का आरम्भ स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर किया, जिसमें एस्टर डीएम फाउंडेशन इंडिया एवं रुट फाउंडेशन गुरुग्राम के साथ साथ आयुष्मान अस्पताल से डा. ललित गोला की टीम ने प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की जंाच की। उन्हें विभिन्न रोगों के उपचार के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविघालय सेक्टर-14 से इंदु राठी ने प्रतिभागियों को पालीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया। प्रशिक्षण के चौथे दिन रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़, 50 मीटर दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कालेजों के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर जिलें के राजकीय कन्या महाविघालय के अतिरिक्त गुरु द्रोणाचार्य महाविद्यालय, राजकीय महाविघालय सेक्टर-9, सेक्टर-52, राजकीय विद्यालय सिधरावली, राजकीय महिला महाविद्यालय मानेसर, राजकीय महाविद्यालय रिठौज, डीपीजी महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय जाटौली सहित 9 कालेजों के 80 प्रतिभागी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर रेडक्रास की आजीवन सदस्य कल्याणी सचान, डा. स्नेह, डा. शालीनी, राजेन्द्र कुमार, डा. कविता रानी, रेडक्रास से कुणाल मंगला, अतुल पाराशर, आकांक्षा, कविता सरकार, श्यामा राजपूत, प्रवक्ता विक्रम भटनागर, राजकुमार, हरफूल सैनी, रजनी कटारिया, पुष्पा रानी, प्रियंका देवी, विनिता पीटर, सुषमा रानी, मंजु शर्मा, रोहताश शर्मा, नितेश, सत्यवान, संजय, सरोज कमला, अजय, जय भगवान, आशीष कौशिक आदि का विशेष सहयोग मिला।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading