भेड़ बकरी चुराने वाली गैंग का किया खुलासा
भेड़ बकरी चुराने वाली गैंग का किया खुलासा: 3 चोरों को किया गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी की जब्त; 2 दर्जन चोरियां कबूली,,!!
बाड़मेर..!!
पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में 2 दर्जन वारदातें कबूली।
बाड़मेर जिले की ग्रामीण पुलिस ने पशु चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने 2 दर्जन से अधिक पशु चुराने की वारदातें कबूली है। पुलिस ने चोरी में उपयोग ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोपी आले दर्जे के बदमाश है।
दरअसल, दूदाबेरी निवासी बाबूराम ने पुलिस थाना ग्रामीण में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक दूदाबेरी गोचर भूमि में भेड़-बकरियां चर रही थी। वहां से दिन के समय में चोर आए और भेड़-बकरियां गाड़ी में डालकर चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह के मुताबिक बिशाला चौकी इंजार्च हेड कांस्टेबल विशाला मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आसपास के लोागों से पूछताछ की गई। मुखबिर व तकनीकी मदद से प्रकाश पुत्र भगाराम निवसी खरडीया मांगता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी द्वारा नैनाराम पुत्र शंकरलाल व घमंडाराम पुत्र भंवराराम निवासी खरडीया मांगता द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चोरी में उपयोग में लिए गए वाहन को जब्त किया गया।
चोरों ने दो दर्जन पशु चुराना किया कबूल_
पुलिस पूछताछ में ग्रामीण थाना के अलावा पुलिस थाना धोरीमन्ना, सेड़वा, गुड़ामालानी, चौहटन, रामसर, सदर थाने हल्के इलाके में करीब दो दर्ज से अधिक पशु भेड़ बकरियां चोरी करना स्वीकार किया है। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चोरों को पकड़ने में विशाला चौकी इंचार्ज पूनमचंद की अहम् भूमिा रही है।
Comments are closed.