Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शारदाकेयर हेल्थसिटी ने वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिटी वॉकाथॉन का आयोजन किया

10

शारदाकेयर हेल्थसिटी ने वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए कम्युनिटी वॉकाथॉन का आयोजन किया

ग्रेटर नोएडा, : उत्तर भारत के प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में से एक, शारदाकेयर हेल्थसिटी ने वर्ल्ड हार्ट डे से एक दिन पहले हार्ट हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कम्युनिटी वॉकाथॉन का आयोजन किया। इस साल की ग्लोबल थीम “डोंट स्किप अ बीट” के अनुसार, इस पहल का मकसद था लोगों को यह बताना कि हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए बचाव, हेल्दी लाइफस्टाइल और रेगुलर हेल्थ चेकअप कितने ज़रूरी हैं। इस वॉकाथॉन को मशहूर रेडियो जॉकी आरजे राहुल माकिन ने होस्ट किया, जिसमें 1000 से ज़्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया — छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक। 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह वॉक शारदाकेयर हेल्थसिटी से शुरू होकर पास के क्रिकेट ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वाई.के. गुप्ता (वाइस चेयरमैन, शारदा हॉस्पिटल), श्री संदीप डोगरा (ग्रुप सीओओ, शारदाकेयर हेल्थसिटी), श्री कमलेश बहादुर जी (आईपीएस, कमांडेंट, पुलिस लाइन, ग्रेटर नोएडा), सुश्री स्नेहलता (एडिशनल एस.पी., ग्रेटर नोएडा) और श्री सुरिंदर कुमार (डिप्टी कमांडेंट, बीएसएफ) मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शारदाकेयर हेल्थसिटी और शारदा हॉस्पिटल के कई प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे –
डॉ. शिलादित्य रॉय चौधरी (डायरेक्टर और हेड – कार्डियक एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर),
डॉ. अखिल कुमार रुसतगी (सीनियर डायरेक्टर और एचओडी – कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी),
डॉ. विवेक टंडन (डायरेक्टर – कार्डियोलॉजी, शारदाकेयर हेल्थसिटी),
डॉ. प्रवीण मिश्रा (एसोसिएट कंसल्टेंट – डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी, शारदाकेयर हेल्थसिटी),
डॉ. शुभेंदु मोहंती (डायरेक्टर – कार्डियोलॉजी, शारदा हॉस्पिटल),
और डॉ. गौतम अग्रवाल (सीनियर कंसल्टेंट – कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी, शारदाकेयर हेल्थसिटी)।

वॉकाथॉन के बाद एक जानकारीपूर्ण ‘डॉक्टर्स टॉक’ और कई मज़ेदार एक्टिविटीज़ रखी गईं।
आरजे राहुल माकिन ने लोगों को जोड़े रखने के लिए इंटरएक्टिव हार्ट-हेल्थ गेम्स खेले और दिलचस्प तरीके से हार्ट हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाई। इस पहल के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों को रियायती दरों पर कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला, जिनमें हार्ट चेक-अप, हेल्थ अवेयरनेस कैंप और एक्सपर्ट डॉक्टरों से परामर्श जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। कार्यक्रम में हॉस्पिटल की एक्सपर्ट कार्डियोलॉजिस्ट टीम ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और लोगों को दिल की बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी — जैसे कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना और समय-समय पर हार्ट की जांच करवाना।

अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शारदाकेयर हेल्थसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने कहा, “वर्ल्ड हार्ट डे हमारे लिए एक मौका है लोगों को याद दिलाने का कि हार्ट हेल्थ को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। शारदाकेयर हेल्थसिटी में हम जागरूकता फैलाने, एडवांस ट्रीटमेंट देने और लोगों को अपनी सेहत के प्रति सजग बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यह वॉकाथॉन हार्ट डिज़ीज़ जैसी ‘साइलेंट महामारी’ के खिलाफ समाज को एकजुट करने की दिशा में एक कदम है। ऐसी पहलों के ज़रिए हमारा मकसद सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि शिक्षा देना भी है — ताकि हर कोई अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज़, संतुलित आहार, तनाव नियंत्रण और समय-समय पर जांच को शामिल करे।”

शारदाकेयर हेल्थसिटी के ग्रुप सीईओ डॉ. कौसर शाह ने कहा, “शारदाकेयर हेल्थसिटी में हम मानते हैं कि अच्छी सेहत की शुरुआत जागरूकता और सही कदम उठाने से होती है। हार्ट डिज़ीज़ अब किसी एक उम्र तक सीमित नहीं रही — यह युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को प्रभावित कर रही है। ऐसी पहलों के ज़रिए हमारा लक्ष्य है कि समाज मिलकर बचाव पर ध्यान दे, हेल्दी आदतें अपनाए और समझदारी से फैसले ले। हमारा उद्देश्य सिर्फ बेहतरीन इलाज देना नहीं है, बल्कि एक जागरूक और स्वस्थ समाज बनाना है, जहाँ सेहत सबकी साझा ज़िम्मेदारी बने।”

श्री संदीप डोगरा, ग्रुप सीओओ, शारदाकेयर हेल्थसिटी ने कहा, “भारत में हार्ट डिज़ीज़ मौत का एक बड़ा कारण हैं, और ज़्यादातर केस गलत लाइफस्टाइल से जुड़े हैं, जिन्हें जागरूकता और समय पर कदम उठाकर रोका जा सकता है। ऐसी पहलें हमारी कोशिश हैं कि हम सीधे समाज से जुड़ें और लोगों को अपनी हार्ट हेल्थ के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करें।
एक हेल्थकेयर संस्था के रूप में, हम आगे भी ऐसे प्लेटफॉर्म बनाते रहेंगे जो लोगों को समय-समय पर जांच, रेगुलर चेकअप और सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करें।”

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading