शेन वॉर्न ने अपनी दौलत अपने बच्चों में बांटी , पूर्व पत्नी और मंगेतर को कुछ नही दिया
शेन वॉर्न ने अपनी दौलत अपने बच्चों में बांटी , पूर्व पत्नी और मंगेतर को कुछ नही दिया
🟡 पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत को तगड़ा सदमा लगा था। फैन्स भरोसा ही नहीं कर पाए थे कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके जाने के बाद अब एक बड़ा खुलासा उनकी संपत्ति को लेकर हुआ है। वसीयत से पता चला है कि वॉर्न के पास कितने रुपये की संपत्ति थी ।वॉर्न की वसीयत के अनुसार भारतीय रुपयों में वैल्यू 120 करोड़ की है। इसे उन्होंने अपने तीन बच्चों में बराबर बाँट दिया है ।
तीनों को अपनी संपत्ति के हिस्से से 31-31 प्रतिशत के हिसाब वॉर्न ने बाँट दिया। इसके अलावा बचा हुआ हिस्सा अपने भतीजे और भतीजी के नाम कर दिया। उनके बच्चों का नाम जैक्सन, ब्रूक और समर है। अहम बात यह रही कि वॉर्न ने अपनी एक्स वाइफ और मंगेतर को संपत्ति में से कुछ नहीं दिया ।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से धाक जमाने वाले शेन वॉर्न के पास बाइक और कार कलेक्शन भी था। इसमें यामाहा बाइक अहम थी। इसके अलावा कारों में BMW और Mercedes थी। सभी गाड़ियाँ उन्होंने अपने पुत्र जैक्सन के नाम कर दी थी। उनके निधन के बाद परिवार ने मेलबर्न वाला फ़्लैट बेच दिया था। यह एक लग्जरी फ़्लैट था, इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद थीं
भारतीय विमान बेड़े में आने वाले हैं 1700 विमान
🟡 भारतीय विमानन कंपनियां अगले दो साल में 1,700 के करीब नए विमानों का ऑर्डर दे सकती हैं जबकि एयर इंडिया के 500 विमानों का ऑर्डर देने की संभावना है▪️
स्कॉर्पियो अब दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर
🟡 देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में स्कॉर्पियो-N को लॉन्च किया है। दक्षिण अफ्रीका में इस SUV को 3 वेरिएंट्स- Z4, Z8 और Z8L में उपलब्ध करवाया गया है
जयपुर में इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों का सामान इंडिगो के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जयपुर एयरपाेर्ट पर ही रह गया और इंडिगो की फ्लाइट देहरादून पहुंच गई , कार्रवाई जारी है ▪️
Comments are closed.