शहाबुद्दीन चुप्पू होगें बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति
शहाबुद्दीन चुप्पू होगें बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति
🟡 मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग ने उनके समर्थन में संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, संसद में विपक्षी पार्टी ने किसी को देश के सर्वोच्च पद के लिए नामित नहीं किया है, ऐसे में चुप्पू का रास्ता साफ हो गया है। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने इसकी घोषणा की। मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 74 साल के हैं और देश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा भी ले चुके हैं▪️
Comments are closed.