शबरी रसोई में 55 रुपए की चाय, 65 रुपए का टोस्ट- नोटिस भेज मांगा जवाब
शबरी रसोई में 55 रुपए की चाय, 65 रुपए का टोस्ट- नोटिस भेज मांगा जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शबरी रसोई के बिल में दो चाय तथा दो टोस्त के ग्राहक से 252 रुपए में वसूले गये है।
अयोध्या। गुजरात के कारोबारी द्वारा रामनगरी में खोली गई शबरी रसोई में 55 रुपए की चाय और 65 रुपए का टोस्ट बेचे जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए एडीए की ओर से रसोई घर के मालिक को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर गुजरात के कारोबारी द्वारा अयोध्या में खोली गई शबरी रसोई में 55 रुपए की चाय और 65 रुपए का टोस्ट ग्राहक को बेचे जाने का बिल वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शबरी रसोई के बिल में दो चाय तथा दो टोस्त के ग्राहक से 252 रुपए में वसूले गये है। राम भक्तों से वसूले जा रहे इस बिल की कापी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मामले का संज्ञान लिया है। राम की नगरी अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे के पास अरुंधति भवन में गुजरात के कारोबारी द्वारा खोली गई शबरी रसोई को अब अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देने पर कारोबारी का टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कुछ दिनों पहले तक ग्राहकों के लिए तरसने वाले स्थानीय कारोबारियों के यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है, जिसके चलते देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं से कारोबारियों द्वारा वस्तुओं के औने-पौने दाम वसूल किए जा रहे हैं।
Comments are closed.