सूरत नगर व राजेंद्रा पार्क में सीवरेज की सफाई का कार्य शुरू
सूरत नगर व राजेंद्रा पार्क में सीवरेज की सफाई का कार्य शुरू
-विधायक के निजी सचिव व टीम ने किया शुभारंभ
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला के निजी सचिव आरपी सिंह व उनकी टीम द्वारा सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क इलाके में सीवरेज की सफाई के कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय प्रभारी अमित तंवर, निजी सहयोगी कपिल अग्रवाल मोहित चौहान, पार्षद योगेन्द्र सारवान, मंगतराम बागड़ी, गणपत राठौर, रोशन लाल, राजकुमार, खंडेलवाल, हरि त्यागी, चन्द्रपाल, मोहित यादव, नीरज, सूरत, वीर वतन, रमेश मौजूद रहे।
आरपी सिंह ने बताया कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से इन क्षेत्रों में सफाई कराकर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक सुधीर सिंगला की ओर से पूर्व में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि बरसात के जलभराव से बचने के लिए नालों, सीवरेज की सफाई करवाएं। इस पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास के कार्यों को लगातार सिरे चढ़ाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। कहीं बिजली, कहीं पानी, कहीं सीवरेज, कहीं गली व सड़क का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के प्रोजेक्ट की बात भी लोगों से सांझा की। उन्होंने कहा कि इस मेट्रो के चलने से पुराना गुरुग्राम काफी हद तक मेट्रो की सेवा के अधीन हो जाएगा। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो पुराने गुरुग्राम के जिन इलाकों से होकर गुजरेगी, वहां आम जनता के साथ उद्योगों को भी लाभ होगा। यहां काम करने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे दिल्ली से आए या नोएडा से, उसे यात्रा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। नोएडा से आने वाले यात्री राजीव चौक से मेट्रो बदलकर गुरुग्राम में किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकेंगे। मेट्रो शुरू होने के बाद कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
Comments are closed.