कैलिफोर्निया में आए भीषण चक्रवात ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, बिजली गुल
कैलिफोर्निया में आए भीषण चक्रवात ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित, बिजली गुल
🔘 अमेरिका के उत्तरी कैलीफोर्निया में आए बॉम्ब चक्रवात ने जमकर तबाही मचाई है। इस कारण लाखों लोगों के घरों और कार्यालयों में बिजली गुल हो गई है, वहीं हवाई सेवा भी बाधित हुई है। चक्रवात के कारण एक व्यक्ति की जान जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। उत्तरी कैलिफोर्निया में अचानक आया तूफानी चक्रवात मुसीबत बन गया। इसे बॉम्ब साइक्लोन नाम दिया गया है। इस दौरान 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके आए। बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए और घर डूब गए। चक्रवात की वजह से जगह-जगह बिजली की लाइन टूट गई। इस कारण तीन लाख से अधिक लोगों के घरों और व्यवसायों की बिजली गुल हो गयी। इस कारण लोग अंधेरे में रहने को तो विवश हैं ही, उनका कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। आपदा राहत दल सक्रिय कर दिए गए हैं▪️
Comments are closed.