जंगल में खरगोश का शिकार कर रहे सात शिकारी गिरफ्तार, एक फरार
जंगल में खरगोश का शिकार कर रहे सात शिकारी गिरफ्तार, एक फरार
तीन बंदूकें, कारतूस व राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष बरामद, एक आरोपित इंदौर से आया था शिकार करने, वन विभाग को सौंपा
बुरहानपुर। खकनार क्षेत्र के जंगल में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सोमवार रात पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दल ने खरगोश का शिकार कर मांस पका रहे सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन बंदूकों व कारतूसों के साथ ही मृत खरगोश, पका हुआ मांस, राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों को वन विभाग को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी खकनार संजय पाठक ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी, कि खापरखेड़ा गांव से लगे जंगल में कुछ शिकारी वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्होंने गश्ती दल के एएसआइ मेवाला मौर्य के नेतृत्व में एक दल गठित कर मौके पर भेजा। इस दल ने घेराबंदी कर खरगोश का शिकार करते आठ आरोपितों को पकड़ा था, लेकिन इनमें से एक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खकनार संजय पाठक व एएसआइ मेवालाल मौर्य के अलावा प्रधान आरक्षक सचिन केरकेट्टा, निखिलेश जगताप, वंदना मुजाल्दे, मंगल, दीपांशु, विजय का सराहनीय योगदान रहा।
ये आरोपित हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है उनमें शराफत पुत्र शहादत नूर उम्र 29 साल, हिफाजत उर्फ कल्लू पुत्र शहादत नूर उम्र 42 साल, नईम मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद उम्र 54 साल, शहादत नूर पुत्र करीम बख्श उम्र 70 साल, गुल मोहम्मद पुत्र सत्तार मोहम्मद सभी निवासी खापरखेड़ा, सद्दाम पुत्र सफी मोहम्मद उम्र 29 साल निवासी छनेरा खंडवा, आदिल शेख पुत्र महबूब शेख उम्र 21 साल निवासी खजराना इंदौर शामिल हैं। एक आरोपित मुमताज पुत्र गुल मोहम्मद निवासी खापरखेड़ा मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि इंदौर निवासी युवक शिकार खेलने के लिए यहां पहुंचा था।
Comments are closed.