डिंडोरी में सनसनीखेज वारदात महिला की बरछी से हत्या, नाती ने आंगन में देखा खून से लथपथ शव
डिंडौरी। अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जले गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सावित्री बाई परस्ते के रूप में हुई है, जो अपने 10 वर्षीय नाती प्रदीप के साथ रहती थीं।जानकारी के अनुसार, घटना के समय प्रदीप बाजार गया हुआ था। जब वह घर लौटा तो आंगन में उसने अपनी नानी को खून से सनी हालत में मृत पड़ा देखा। बच्चे ने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी।
पारिवारिक स्थिति
पुलिस चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि सावित्री बाई के पति मोहन परस्ते का निधन 10 साल पहले हो चुका है। उनकी दो बेटियां हैं— बड़ी बेटी श्याम की शादी हो चुकी है और उनका ससुराल पास के गांव में है, जबकि छोटी बेटी पुष्पा रायपुर में नौकरी करती है।
जांच जारी
हत्या की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे की पहचान कर ली जाएगी।