नहर की पटरी पर शव मिलने से सनसनी
नहर की पटरी पर शव मिलने से सनसनी
तल्हेडी बुजुर्ग : नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, पुलिस मौके पर पहुंची।
रविवार को दोपहर के समय तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव साखन कला व नन्हेडा आशा के बीच नहर की पटरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। जिसे देखकर ग्रामीण लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक शरीर को देखकर छानबीन करने लगी। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिस पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात मृतक युवक का शव प्राप्त हुआ है,जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है।जो पानी में गलकर क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि शव पानी में बहकर यहां तक पहुंचा है,जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
Comments are closed.