Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीनियर डिप्टी मेयर ने गांव अलियर, हयातपुर, वजीरपुर और बांस कुसला का दौरा किया

0 1

सीनियर डिप्टी मेयर ने गांव अलियर, हयातपुर, वजीरपुर और बांस कुसला का दौरा किया
– गांव हयातपुर में सड़कों के गढ़ढ़े भरवाए
– गांव वजीरपुर में प्रजापती चैपाल का जीर्णोद्धार करवाया जाए
– अवैध मीट की दुकान बंद की जाए

3 सितंबर, मानेसर।

नगर निगम मानेसर के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव ने बुधवार को गांव अलियर, हयातपुर, वजीरपुर और बांस कुसला का दौरा किया। निगम अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
प्रवीन यादव ने गांव बांस कुसला और गांव हयातपुर में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बांस कुसाल में जीवीपी प्वाइंट पर कूड़ा डालने के लिए स्थायी ट्राॅली खड़ी करने के निर्देश दिए। गांव में अवैध सब्जी मंडी, दुकानों के आगे टीन शेड हटाने के आदेश दिए। निगम क्षेत्र की सभी सरकारी जमीन पर चार दीवारी करवाई जाए। एचएसआईआईडीसी की टूटी सीवर लाइन को रिपेयर करने के निर्देश भी दिए। इसके उपरांत गांव अलियर में जीवीपी प्वाइंट के पास नाले मरम्मत, रास्तों में रैंप हटवाने, जोहड़ का सौंदर्यीकरण, गलियों के निर्माण आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गांव हयातपुर में सामुदायिक भवन के सामने इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगवाने और चार दीवारी करवाने, बैडमिंटन कोर्ट में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, सड़क की मरम्मत, अंबेडकर भवन का निर्माण, सालिग की ढ़ाणी की ओर जाने वाले मुख्य रास्तें से पानी की निकासी, हयातपुर में शमशान घाट की चार दीवारी और सफाई करने के निर्देश दिए। हयातपुर चैक पर बने गढ़ढे भरवाए। गांव वजीरपुर में प्रजापति चैपाल का जीर्णोद्धार करने, शमशान घाट के रास्ते पर टाइल्स लगाई जाए। गांवों में लगी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाए।
इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर रीमा चौहान, पार्षद कंवरपाल, रुचि कौशिक, रिपु शर्मा, मनोज कुमार, एसडीओ विपिन बूरा, एसडीओ संजोग शर्मा, अनिल मलिक, जेई विकास, गौरव, अजय, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading