26 मई को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत होगा सेमिनार
26 मई को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत होगा सेमिनार
सेक्टर 45 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगा यह सेमिनार
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सेमिनार का आयोजन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला में स्थित सभी निजी स्कूलों द्वारा संचालित स्कूलीं वाहनों को स्कूलीं विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए डीसी की अध्यक्षता में 26 मई को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव रविंद्र यादव ने सेमिनार के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिला के निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत वीरवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेक्टर 45 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में जिला के सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि डीसी निशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में स्कूल वाहनों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्रातः 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होने वाले इस सेमिनार में गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी व सोहना के एसडीम सहित सिविल सर्जन व जिला शिक्षा अधिकारी व यातायात से जुड़े पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Comments are closed.