ईडी की टीम को देखते ही कार्यपालक अभियंता ने फेंका मोबाइल,
ईडी की टीम को देखते ही कार्यपालक अभियंता ने फेंका मोबाइल, कागजात भी फाड़े; ED ने हिरासत में लिया
रांची : सवा सौ करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के सहारे ईडी कई और भ्रष्ट लोगों की गर्दन पकड़ने की तैयारी में है।
वीरेंद्र राम से रिमांड पर पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगीं हैं। पूछताछ में ही ईडी को उनके खास सहयोगी राम पुकार राम के बारे में जानकारी मिली, जो ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं।
दोपहर 12 बजे ईडी ने की रेड
ईडी को जानकारी मिली कि वीरेंद्र राम के हर जुर्म में ये उनके सहयोगी हैं। इसके बाद ईडी ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे उनके आवास पर दस्तक दे दी। राम पुकार राम का आवास रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के पीस रोड में बीआइटी एक्सटेंशन के पीछे स्थित द्वारिकेश अपार्टमेंट में है।
हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ईडी
उनके फ्लैट नंबर 401 में ईडी ने जैसे ही छापेमारी की, ईडी को देखते ही राम पुकार राम ने सबसे पहले अपना मोबाइल फेंक दिया और संदिग्ध दस्तावेज को फाड़ डाला। ईडी ने राम पुकार राम को तत्काल हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
Comments are closed.