Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

तुलसी व फूलों के बीजों का पार्कों समेत कई क्षेत्रों में किया छिड़काव

16

तुलसी व फूलों के बीजों का पार्कों समेत कई क्षेत्रों में किया छिड़काव
-नवकल्प फाउंडेशन व रोटरी क्लब साइबर सिटी ने चलाया सांझा अभियान
-औषधीय पौधों के बीजों को बिखेरने का अभियान रहेगा जारी
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। तुलसी और तरह-तरह के फूलों से वातावरण सुगंधित व स्वच्छ हो, इस उद्देश्य से शनिवार से शहर के मिट्टी वाली जगहों पर खाद-मिट्टी मिलाकर बीजों को बिखेरने का अभियान शुरू किया गया। यह अभियान नवकल्प फाउंडेशन व रोटरी क्लब साइबर सिटी द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है।
इस मौके पर रोटरी क्लब के रक्तदान के जिला को-चेयरमैन एडवोकेट नवीन गुप्ता, नवकल्प की ओर से मीनाक्षी सक्सेना, जिला भाजपा आईटी सैल के सह-संयोजक विकास चोपड़ा, युवा कांग्रेस नेता अमित कोचर आदि मौजूद रहे। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डा. सुनील आर्य व रोटरी क्लब साइबर सिटी के अध्यक्ष पंकज डावर के मुताबिक हमारा उद्देश्य है कि बीज बिखेरेंगे हम, धरती मां देगी पोषण, बरखा देगी जीवन, बीज फूटेंगे और पौधे बनेंगे। इस अभियान के पहले चरण में तुलसी व विभिन्न प्रकार के फूलों के 25 किलोग्राम बीजों को खाद व मिट्टी के साथ मिलाकर शहर के पार्कों, पटरियों, सोसायटी, मोहल्लों, मंदिरों सहित जहां भी मिट्टी वाली खाली जगह दिखी, वहां बिखेरना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सोच तो औषधीय पौधों के बीजों का रोपण ही किया जाएगा। उसमें भी केवल तुलसी के बीज ही बिखेरे जाएं। फिर फूलों के बीजों का भी सुझाव आया और दोनों संस्थाओं की टीमों ने इस काम की शुरुआत की। बीजों के छिड़काव के दौरान खाद-मिट्टी मिले बीजों के पैकेट्स सभी टीमों को दिए गए और जगह जगह बीजों को बिखेरना शुरू कर दिया। पहले दिन सेक्टर-15 पार्ट-2 सिटीजन पार्क, रेल विहार, सिविल लाइंस, राजीव चौक, सुशांत लोक-1, शिवाजी नगर, सेक्टर-10 आदि में बीजारोपण किया गया। डा. सुनील आर्य व पंकज डावर ने बताया कि संस्थाओं का लक्ष्य है कि बारिश के इस मौसम में आने वाले एक सप्ताह में 10 लाख बीजों का रोपण किया जाएगा।    

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading