Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सेक्टर 56 पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ने से सुरक्षा बेहतर ।

38

सेक्टर 56 पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ने से सुरक्षा बेहतर ।


प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। पिछले दिनों फरीदाबाद घाटा रोड पर एक कार सवार के साथ में मारपीट व लूटपाट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सेक्टर 56 थाना क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नियमित गश्त बढ़ा दी है और आने जाने वाले राहगीरों व गाड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए है जिससे किसी भी अप्रिय या अनहोनी घटना अथवा अपराध को रोका जा सके। ज्ञात हो कि पिछले दिनों घाटा रोड पर एक सवारी के साथ में कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर छीना झपटी की कोशिश करी थी जिसमें कार सवार घायल हो गए थे और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें की सेक्टर 56 थाना क्षेत्र में पुलिस की जवाबदेही एवम सक्रियता पर भी प्रश्नचिन्ह लगे थे और क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल था। नवनियुक्त थानाध्यक्ष पवन जी ने बताया कि पुलिस उक्त क्षेत्रों विशेषकर संदिग्ध क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रही है और किसी भी तरह के अपराधी या असामाजिक तत्वों का संदेह होने पर रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है व तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के अपराध को घटित होने से पहले रोकने की हरसंभव कोशिश की जा सके व अपराधियों में भय व्याप्त हो। कुछ स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले थानाध्यक्ष के जगह नए थानाध्यक्ष की सक्रियता व पब्लिक रिस्पॉन्स अच्छा है और पुलिस गश्त भी विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर रात्रि में भी निरंतर देखी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उस घटना के बाद ऐसी कोई अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई है और यह हम निवासियों के लिए अच्छा है ताकि हम सुख शांति से आवागमन कर सकें और अपराधियों में खौफ हो। उम्मीद है कि पुलिस टीम ऐसे ही सक्रियता के साथ लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading