सेक्टर 46 बना डेंगू मच्छरों का घर,सरकार और प्रशासन लापता
सेक्टर 46 बना डेंगू मच्छरों का घर,सरकार और प्रशासन लापता
चौमा गाँव स्कूल के लिए सरकार को गहरी नींद से जगाया -आम आदमी पार्टी
प्रधान संपादक योगेश

गुड़गांव ! सेक्टर 46 सामुदायिक केंद्र के लिए नियुक्त क्षेत्र जहां आमूमन बच्चे क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं, बारिश के पानी और कचरे से भर गया हैl नितिन और संध्या जैन कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन सुथ नहीं ले रहाl आम आदमी पार्टी की डॉ सारिका वर्मा और पवन यादव सेक्टर 46 पहुंचे और देखा पूरा इलाका मच्छरों को पनपने का स्थान बन गया हैl पास के जलविहार के बाहर कुडे का खता है जहां से कूड़ा बारिश के पानी के साथ यहां एकट्ठा हो रहा हैl निवासियो की माने तो गंदा पानी उनके बेसमेंट में पहुंच रहा है, गाड़ियां खराब हो रही हैं और बच्चे बीमार हो रहे हैंl कई बार निगम की हेल्पलाइन, स्वच्छता ऐप पर शिकायत करने के बाद भी प्रशसन बिलकुल सुन नहीं रहाl
आम आदमी पार्टी के विरोध का असर दिखने लगा हैl गाँव चोमा के प्राथमिक विद्यालय की हालत बहुत ही दयनीय थी , बच्चो के अभिभावकों के आग्रह पर आम आदमी पार्टी के डॉ. सारिका वर्मा, नितिन बत्रा और सचिन शर्मा ने दिनांक 10 जुलाई को स्कूल का औचक निरक्षण किया और मुद्दे को उठाया। मिडिया व् सोशल मिडिया के दबाव में सोई हुई भाजपा सरकार भी काम करने को मजबूर हुई और आज ही मिली खबरों के अनुसार स्कूल के 5 में से 3 कक्षाओं को पास ही के दूसरे सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। बच्चो के लिए स्वच्छ शौचालय का प्रबंध भी किया गया है। उम्मीद है की जल्द ही बाकि कक्षाओं को भी दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया जायेगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों की आवाज बनकर गुड़गांव के मुद्दे उठाएंगे और सरकार को काम करने पर मजबूर करेंगेl आने वाले चुनाव में जनता से अपील भी है कि ऐसे लोगों को चुने जिन्हे काम करने का जुनून हो और गुड़गांव के ज़मीनी मुद्दो पर काम किया जाएl
Comments are closed.