Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव ने सब्जी मंडी पटौदी में लगाई झाड़ू

3

मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव ने सब्जी मंडी पटौदी में लगाई झाड़ू

जिला प्रशासन के द्वारा चलाया गया 11 सप्ताह का मेगा स्वच्छता अभियान

पटौदी सब्जी मंडी आढतियो को डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया

सब्जी आढतियों सहित माशाखोरों ने भी सफाई अभियान में किया सहयोग

फतह सिंह उजाला 

पटौदी। डीसी अजय कुमार के निर्देशानुसार और क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन के आह्वान पर सब्जीमंडी पटौदी मे सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड पटौदी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ने स्वयं अपने हाथों से झाड़ू चलते हुए सब्जी मंडी में फैली हुई गंदगी को एकत्रित किया। इस प्रकार का विशेष स्वच्छता अभियान दिनेश लुहाच उपमंडल अधिकारी (ना०) एवं प्रशासक मार्किट कमेटी पटौदी, विनय यादव, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरुग्राम के मार्गदर्शन मे विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मार्किट कमेटी पटौदी के नेतृत्व मे चलाया जा रहा है।

इसमे सचिव मार्किट कमेटी पटौदी ने सभी आढ़तियों को अपने-2 दुकानों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए और अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि  समाज मे स्वच्छता जनसहभागिता एवं सामूहिक प्रयासों से ही संभव है । हमे दैनिक क्रियाकलापों मे अपने आस-पास के स्थानों को नियमित रूप से स्वच्छ रखना और निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालना चाहिए । स्वच्छता नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए । इस स्वच्छता अभियान मे मुख्य रूप से  विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी के साथ, कमल कुमार लेखाकार, मुकेश कुमार मंडी निरीक्षक, टिक्कम कुमार मंडी निरीक्षक, महिपाल नीलामी अभिलेखक, पवन कुमार नीलामी अभिलेखक, और सब्जीमंडी पटौदी एसोसिएशन से देशराज प्रधान, पवन कुमार, प्रधान, पूर्व प्रधान राजेन्द्र सैनी, मनोज पार्षद, उमेश सैनी, जसवंत सैनी, दीपक मुदगिल व अन्य आढ़ती मौजूद रहे 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading