Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ग्रेटर नोएडा में 17 साल बाद खुला भिखारी की हत्या का राज

7

ग्रेटर नोएडा में 17 साल बाद खुला भिखारी की हत्या का राज : इंटेलिजेंस और सर्विलांस की जांच में मुख्य आरोपी का दोस्त गिरफ्तार, 90 लाख रुपये के लिए रची थी साजिश –

ग्रेटर नोएडा : दनकौर थाना में स्थित भट्टा पारसौल गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया था, जिसको सुनकर आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाओगे। एक व्यक्ति ने एलआईसी (LIC) के 90 लाख रुपये हड़पने के लिए एक भिखारी को बलि का बकरा बना दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रामबीर निवासी परसौल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी अनिल और उसके पिता विजयपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

3 जुलाई 2006 को भिखारी का मर्डर

दरअसल, पारसौल गांव के मूल निवासी अनिल मलिक ने 3 जुलाई 2006 में आगरा में एक विक्षिप्त भिखारी को खाना खिलाने का लालच देकर कार में बैठा लिया था। उसने खाने में नशे की गोलियां मिला दी और इससे भिखारी बेहोश हो गया। उसके बाद कार में आग लगा दी। कार में जले व्यक्ति की शिनाख्त परिजनों ने साजिश के तहत अपने बेटे अनिल मलिक के रूप में की थी। बीते 11 नवंबर 2023 को अहमदाबाद पुलिस अपने साथ आरोपी अनिल मालिक को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची थीं। जिसके बाद खुलासा हुआ था।

वारदात के 17 सालों बाद हुआ खुलासा

अफसरों का दावा था कि अनिल के साथ उसका भाई और पिता भी शामिल रहे। भाई और पिता की मदद से ही बीमा पॉलिसी के दस्तावेज पूरे किए गए। उसके बाद 90 लाख रुपये हड़प लिए थे। अनिल मलिक गुजरात के अहमदाबाद में रह रहा था। घटना के 17 साल बाद पुलिस को जांच के दौरान उसकी हरकतों पर शक हुआ और छानबीन में खुलासा किया गया।

नाम बदलकर चौधरी राजकुमार रख लिया था

अनिल मलिक ने आगरा टोल बूथ के पास एक भिखारी को देखा था। उसके बाद उसी को अपना टारगेट बना दिया। कार में भिखारी को जिन्दा जला दिया गया और उसकी पहचान अनिल मलिक के रूप में की गई। अनिल मलिक ने अपना नाम बदलकर चौधरी राजकुमार रख लिया था।

पड़ोसन से प्रेम विवाह किया और अब 2 बच्चे

राजकुमार के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक में खाता भी खोल लिया था। उसने गुजरात में ऑटो रिक्शा चालक के रूप में आजीविका शुरू की। अनिल के पिता विजयपाल सिंह और भाई गाजियाबाद में रहते हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अनिल का अपने परिजनों भाइयों और दोस्तों से बराबर संपर्क था। पुलिस के अनुसार इस षड्यंत्र में परिजनों का भी हाथ है। अनिल ने अहमदाबाद ने एक युवती के साथ वर्ष 2014 में प्रेम विवाह किया। इस समय उससे भी दो बच्चे हैं।

कॉलेज में सही नाम की पुष्टि हुई थी

खुलासे के दौरान अहमदाबाद पुलिस अनिल मलिक को लेकर पारसौल में स्थित एक इंटर कॉलेज पहुंची थी। अनिल ने उस कॉलेज से आठवीं तक की पढ़ाई की थी। जब पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला तो उसकी पहचान अनिल मलिक के रूप में हुई, लेकिन वारदात के बाद आरोपी ने अपना नाम बदलकर चौधरी राजकुमार रख लिया था। अब पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, जिन्होंने इस षड्यंत्र में अनिल का साथ दिया।

अभी तक इन लोगों की गिरफ्तारी हुई

पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी अनिल मालिक निवासी पारसौल और अनिल के पिता विजयपाल निवासी पारसौल को गिरफ्तार किया था। अब जांच और सबूत के आधार पर रामबीर निवासी परसौल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अनिल और रामबीर दोनों दोस्त है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading