Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

SI भर्ती फर्जीवाड़े में पहली बार एसडीएम गिरफ्तार:डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा

0 4

SI भर्ती फर्जीवाड़े में पहली बार एसडीएम गिरफ्तार:डमी कैंडिडेट बनकर दी थी परीक्षा; RAS एग्जाम में दूसरे प्रयास में मिली थी 22वीं रैंक..!!

जैसलमेर

सब इंस्पेक्टर भर्ती फर्जीवाड़े में प्रदेश में पहली बार एसडीएम की गिरफ्तारी हुई है। SOG की टीम ने जैसलमेर के फतेहगढ़ SDM हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। हनुमान राम ने डमी कैंडिडेट बनकर नरपतराम की जगह एसआई भर्ती परीक्षा दी थी।

जोधपुर रेंज पुलिस ने 3 दिन पहले एसआई भर्ती मामले में नरपतराम (29) और उसकी पत्नी इंद्रा (27) को गिरफ्तार कर एसओजी को सौंपा था। पूछताछ में दोनों ने SDM हनुमान राम का नाम लिया था। इसी के आधार पर हनुमान राम को गिरफ्तार किया गया है।

हनुमान राम को दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में 22वीं रैंक मिली थी। फरवरी 2023 में SDM पद पर चितलवाना (जालोर) में पोस्टिंग हुई थी।…

RAS परीक्षा 2021 में मिली थी 22वीं रैंक
बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव निवासी हनुमानराम विरड़ा को RAS परीक्षा-2021 में 22वीं रैंक मिली थी। हनुमान राम 2016 से लगातार आरएएस की तैयार कर रहा था और दूसरे प्रयास में आरएएस में 22वीं रैंक हासिल की। हनुमानराम के परिवार में पिता कौशला राम, माता पेम्पो देवी, दो भाई और 6 बहने हैं। पिता और भाई गांव में खेती करते हैं।

फरवरी 2025 में फतेहगढ़ SDM का पद पर जॉइन किया
हनुमान राम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से आरएएस की तैयारी की थी। 2016 में आरएएस की परीक्षा दी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ। सरकारी नौकरी करते हुए आरएएस की तैयारी नहीं छोड़ी। दूसरे प्रयास में उसका सिलेक्शन हो गया था।

हनुमान राम की पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 चितलवाना (जालोर) में SDM के पद पर हुई थी। इसके बाद SDM बागोड़ा (सांचौर) के पद पर रहा और फिर शिव SDM के पद पर तबादला हुआ। 11 फरवरी 2025 को जैसलमेर के फतेहगढ़ में SDM के पद पर जॉइन किया था।

एसआई भर्ती में डमी कैंडिडेट बनकर बैठने वाली इंद्रा को जोधपुर और उसके पति नरपतराम को गोवा से गिरफ्तार किया गया था।

एसआई एग्जाम में पास हुई अभ्यर्थी ने लिया था पति-पत्नी का नाम
डमी कैंडिडेट बैठाकर एसआई एग्जाम में पास हुई हरखू जाट तक एसओजी पहुंची थी। हरखू ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा का नाम लिया था। हरखू ने बताया था कि उसकी और इंद्रा की मुलाकात एक लाइब्रेरी में हुई थी। हरखू पढ़ने में कमजोर थी, जबकि इंद्रा होशियार थी। ऐसे में हरखू ने इंद्रा को उसकी जगह पेपर देने का ऑफर दिया था।

इंद्रा के पति नरपत को जब यह बात मालूम चली तो उसने हरखू से 15 लाख रुपए लिए और इंद्रा को डमी कैंडिडेट बनाकर हरखू की जगह एग्जाम दिलाया, जिसमें हरखू पास भी हो गई। हरखू अंतिम रूप से चयनित होकर प्लाटून कमांडर बन गई थी। हालांकि इंद्रा ने खुद भी एग्जाम दिया था, लेकिन वह फेल हो गई थी।

जब पति-पत्नी को हरखू के एसओजी में पकड़े जाने की सूचना मिली, तब दोनों फरार हो गए। तीन दिन पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर नरपतराम और इंद्रा को गिरफ्तार किया था। नरपत राम को गोवा में वाइन शॉप से और इंद्रा को खेमे का कुआं, पाल रोड (जोधपुर) से गिरफ्तार किया था। पति के पकड़े जाने की भनक लगते ही इंद्रा भागने की फिराक में थी, लेकिन उसके पहले ही पकड़ी गई।

SI भर्ती में डमी कैंडिडेट से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…✍️👇

15 लाख में डमी कैंडिडेट बन एसआई एग्जाम पास कराया:खुद फेल हो गई थी, पति-पत्नी गिरफ्तार; भागने की फिराक में थी महिला

सब इंस्पेक्टर भर्ती- 2021 में 15 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट बनी महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि डमी कैंडिडेट बनी महिला ने खुद भी भर्ती एग्जाम दिया था, हालांकि वह फेल हो गई थी।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading