Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

..स्कूटी सवार स्टंटबाज पुलिस के लिए बने चुनौती !

0 4

..स्कूटी सवार स्टंटबाज पुलिस के लिए बने चुनौती !

होलिका की आग में स्टंट दिखाते फिसल कर गिरे

आज में स्टंट बाजी का यह वीडियो तेजी से वायरल

वायरल वीडियो में दो बार स्कूटी लेकर आग में घुसे युवक

फतह सिंह उजाला

हेली मंडी । स्कूटी सवार युवाओं के द्वारा होली कि आग अथवा सुलगते अंगारों के बीच स्कूटी पर स्टंट दिखाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । यह वायरल वीडियो 1 मिनट 51 सेकंड का , पुराना अनाज मंडी हेली मंडी क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा एक बार नहीं दो बार होली दहन के बाद आग की लपटों से खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम आसपास में ही लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।

वायरल वीडियो में घटना का समय लगभग मध्य रात्रि के आसपास का बताया जा रहा है। क्योंकि होलिका दहन का समय ज्योतिषाचार्य के द्वारा लगभग 11:30 बजे रात्रि बताया गया था। यही कारण रहा की श्रद्धालुओं के द्वारा बताए गए मुहूर्त के मुताबिक ही होलिका दहन भी किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है पहले दो युवा सवार होकर स्कूटी पर पहुंचकर सुलगती आग के पास ठहरते हैं। कुछ देर ठहरकर बातचीत भी करते हैं। बातचीत के दौरान युवाओं के द्वारा गौरव और ललित दो नाम बोलते हुए सुना जा सकता है।

इसके बाद में एक और युवक स्कूटी पर आकर सवार हो जाता है। फिर तीनों युवक स्कूटी अथवा दो पहिया वाहन को फिर से दौड़ाते हुए होली की लपटों के बीच स्टंट करते हुए पहुंचते हैं । अचानक ही स्कूटी अथवा उनका वाहन फिसल कर आग में ही गिर जाता है। इस अप्रत्याशित घटना से तीनों युवक बुरी तरह घबरा जाते हैं और आग के बीच गिरे हुए अपने वाहन को जैसे तैसे बाहर खींचकर निकलते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं । इस प्रकार से आग के बीच स्टंट करने वाले युवाओं की तत्काल तो पहचान नहीं हो सकी। लेकिन लोगों का कहना है कि इस प्रकार के खतरनाक कृत्य अन्य युवाओं के लिए भी उत्सुकता बन सकते हैं ? अभिभावकों को भी देर रात वाहन लेकर घर से बाहर घूमने वाले अपने बच्चों पर नजर रखते हुए पूछताछ भी आवश्यक की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading