नमक से भी चलेंगे स्कूटर, चीन में बनाई गई नई टेक्नोलॉजी, भारत में जल्द होंगे लॉच
नमक से भी चलेंगे स्कूटर, चीन में बनाई गई नई टेक्नोलॉजी, भारत में जल्द होंगे लॉच
🟡 अब तक आपने पेट्रोल, डीजल और लिथियम बैटरी वाले स्कूटर को सड़कों पर चलते देखा होगा. लेकिन अब नया जमाना आ रहा है. अब आपको जल्द ही नमक से चलने वाले स्कूटर का दीदार होगा. चीन में अब सड़कों पर ऐसे स्कूटर दिखाई दे रहे हैं, जो सी-सॉल्ट( Sea Salt ) इसका यानि समुद्री नमक से बनी सोडियम-आयन बैटरी पर चलते हैं। ये स्कूटर कैसे काम करेंगे और भारत में इनकी एंट्री कब होगी इसके बारे में मैं आपको बताता हूं । ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अभी तक लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है, जो महंगी होती है और ज्यादा चार्जिंग टाइम लेती है. लेकिन इस नई टेक्नोलॉजी में सोडियम (नमक) से तैयार बैटरी लगाई जाती है, जो न केवल सस्ती है बल्कि जल्दी चार्ज भी हो जाती है.
Comments are closed.