मां का हाथ पकड़कर सब्जी लेने जा रहे मासूम को स्पीड में आ रही स्कूल बस ने कुचला
सूरत में दर्दनाक हादसा: मां का हाथ पकड़कर सब्जी लेने जा रहे मासूम को स्पीड में आ रही स्कूल बस ने कुचला..!!
गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार की शाम गौरवपथ रोड़ पर सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। बच्चा मां का हाथ पकड़कर सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान स्पीड में आ रही स्कूल बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण घायल बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।
पिछले 3 साल से स्कूल की बस चला रहा है आरोपी।
बच्चा जमीन पर तड़पने लगा
गौरवपथ रोड ड्रीम फेस्टिव की निर्माणाधीन बिल्डिंग में रजिया बेगम शमशाद आलम इसराइल खान अपने बच्चों के साथ रहता है। ड्रीम फेस्टिव के सामने मां रजिया बेगम बेटा अब्दुल रजाक (7 वर्ष) जैसे ही रोड क्रॉस कर रहे थे। सामने से आ रही कंट्रीसाइड इंटरनेशनल स्कूल की बस ने अब्दुल को अपनी चपेट में ले लिया। मां के सामने ही लहूलुहान बच्चा जमीन पर तड़पने लगा। बच्चे को तुरंत 108 एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से आरोपी चालक को अरेस्ट किया
पाल पुलिस इंस्पेक्टर वीवी वागड़िया ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मूल सूरत का ही रहने वाला है और पिछले 3 साल से स्कूल की बस चला रहा है। उससे पहले वह खेती-किसानी करता था। पुलिस थाने के एक पीएसआई ने बताया था कि घटना के बाद परिवार मामला दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं था, जिसके लिए शुरुआत में एनसी दर्ज की थी।
Comments are closed.