हरियाणा खेल मंत्री के आवास पर सीन रिक्रिएट महिला कोच के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज; पूछा- अभी तक संदीप सिंह गिरफ्तार क्यों नहीं
चण्डीगढ़ / हरियाणा खेल मंत्री के आवास पर सीन रिक्रिएट:महिला कोच के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज; पूछा- अभी तक संदीप सिंह गिरफ्तार क्यों नहीं?
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ बयान दर्ज करवाने के लिए जूनियर महिला कोच चंडीगढ़ कोर्ट पहुंची। यहां ACJM की कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए गए। इस दौरान जूनियर महिला कोच ने मिडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं ही आरोपी हूं।
ACJM तेजप्रताप सिंह रंधावा की कोर्ट में पीड़िता ने करीब 2 घंटे तक अपने विस्तृत बयान दर्ज करवाए। सूत्रों के मुताबिक जज ने 25 पन्ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए अपने रुम में मंगवाए। इस दौरान कोर्ट में चंडीगढ़ पुलिस की SIT की महिला इंस्पेक्टर भी बाहर मौजूद रही।
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस की SIT मंत्री संदीप सिंह के बयान दर्ज करने उनके सरकारी आवास पर पहुंची। मंत्री के आवास पर टीम ने महिला कोच को साथ में लेकर सीन रिक्रिएट किया। लगभग 20 मिनट के बाद टीम संदीप सिंह के आवास से निकल गई। अब टीम शहर के दूसरे स्पॉट पर महिला कोच को लेकर जाएगी।
Comments are closed.