सतीश कौशिक मौत मामला दिल्ली पुलिस अब तक 174 CRPC तहत ही कर रही केस की जांच
सतीश कौशिक मौत मामला : दिल्ली पुलिस अब तक 174 CRPC तहत ही कर रही केस की जांच
नई दिल्ली: सतीश कौशिक मौत मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 174 सीआरपीसी के तहत ही मामले की जांच कर रही है. मौत से पहले सतीश कौशिक ने जिस फार्म हाउस में होली खेली उसके मालिक विकास मालू का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है. इस बयान में विकास ने सतीश कौशिक की तबीयत खराब होने की बात बताई थी. विकास मालू की पत्नी ने सतीश कौशिक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अपने पति पर आरोप लगाया है.
Comments are closed.