महाशिवरात्रि पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
महाशिवरात्रि पर बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग
इस वर्ष महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है। मंदिरों में भगवान शिव की चार प्रहर की पूजा होगी। इस दिन अष्टम मुहूर्त रात 12 बजे आएगा। महाशिवरात्रि में अष्टम मुहूर्त का विशेष महत्व है। यह बात सेक्टर- 30 के श्री महाकाली मंदिर स्थित भृगु ज्योतिष केंद्र के प्रमुख पंडित बीरेंद्र नारायण मिश्र ने कही। 18 फरवरी को रात आठ बजकर दो मिनट से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है, जिसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। शिवरात्रि जब अष्टम मुहूर्त हो तभी शिवरात्रि मनाई जाती है। अष्टम मुहूर्त सूर्यास्त के बाद रात 12 बजे तक रहता है। इसलिए इस वर्ष महाशिवरात्रि 18 फरवरी दिन शनिवार को मनाई जा रही है। बीरेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि 19 फरवरी को दोपहर बाद चार बजकर 18 मिनट पर चतुर्दशी समाप्त होगी। शनिवार को सूर्योदय सुबह सात बजकर पांच मिनट पर है। रविवार को सुबह सात बजकर चार मिनट पर सूर्योदय होगा। चार प्रहर की पूजा श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष और सेक्टर-18 के श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी डॉ. लाल बहादुर दुबे ने बताया कि महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा में रुद्राभिषेक और 1008 शिवनाम की अराधना का विशेष महत्व माना गया है। भगवान शिव को प्रसन्न करने का बेहतरीन अवसर शिव भक्तों का है।
AAP की बड़ी जीत, दिल्ली मेयर इलेक्शन में नॉमिनेट सदस्य नहीं कर सकेंगे वोट
दिल्ली मेयर के चुनाव का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। पिछले तीन महीनों दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली मेयर इलेक्शन में मनोनीत सदस्य वोट नहीं कर पाएंगे। बता दें कि दिल्ली मेयर चुनाव के लिए 6 फरवरी को वोटिंग नहीं हो पाई थी। यह तीसरी बार था, जब मेयर चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई लेकिन चुनाव नहीं हो सका।
Comments are closed.