हांसी / सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या:काला बडाला के सिर में मारी गोलियां, 10 राउंड फायरिंग; राहगीर की कार छीन भागे हत्यारे
हांसी के पास हमलावरों ने बडाला सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना जीतपुरा बस स्टैंड के पास की है। घटना के बाद चारों हमलावर किसी राहगीर की गाड़ी छीनकर फरार हो गए। मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ काला के रूप में हुई है। हादसे में मृतक के साथी अमित और सुनील भी घायल हो गए।
Comments are closed.